MP: रामपुर नौनिक गांव पहुंचे सीएम शिवराज, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 17, 2021

मध्यप्रदेश के सीधी में हुआ बस हादसे में करीब 54 यात्री सवार थे। जिसमें से करीब 47 के शव कल बरामद कर लिए गए थे। वहीं इनमें से 7 यात्री तैरकर निकल आए थे। जिसके बाद भी आज सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव और बरामद किए गए। इन सभी को मिला कर अब तक करीब 49 यात्रियों के शव मिल चुके हैं। नहर के किनारे भी घूम कर डेड बॉडी तलाश की जा रही हैं।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार काम में लगी हुई हैं। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रामपुर नैकिन पहुंच जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सबसे पहले वह यहां थाने के सामने स्थित एक घर पहुंचे। यहां रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की कल बस हादसे में मौत हो गई थी।

MP: रामपुर नौनिक गांव पहुंचे सीएम शिवराज, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सीएम शिवराज ने परिवार को सांत्वना दी.उन्होंने कहा शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ खड़ा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सीधी जिला, चुरहट के रामनगर मोहल्ले पहुंचकर बस दुर्घटना में असमय जान गंवा चुके श्याम लाल साकेत के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में परिवार के साथ है।

बेटी कल्पना और बेटों आकाश और आशीष को पढ़ाई के लिए हर तरह की मदद दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्राम पचोखर पहुंचकर सीधी बस दुर्घटना में प्राण गंवा चुकीं खुशवु पटेल के पिता श्री बंसपति पटेल से भेंट कर सांत्वना देते हुए उन्हें 7 लाख का चेक प्रदान किया। सीएम ने बस हादसे में लोगों की जान बचाने वाली बेटी शिवरानी को धन्यवाद दिया।