सावन के चौथे सोमवार को प्रजा का हाल जानने निकले महाकाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 27, 2020

उज्जैन । आज सावन का चौथा सोमवार है ऐसे में भगवान श्री महाकालेश्वर की चौथी सवारी सोमवार 27 जुलाई को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकली। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे सवारी देखने के लिये घरों से बाहर न निकलें।

उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहकर भगवान महाकाल की सवारी का दर्शन लाभ लें। इस बार महकाल की सवारी प्रसारण किया जा रह है। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंची । रामघाट पर पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।