Bageshwar Dham में अर्जी लगाने पहुंची महिला की हुई मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा

Bageshwar Dham sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपने पर्ची वाले चमत्कार को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि उनका दिव्य दरबार हमेशा हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों से भरा हुआ ही नजर आता है, जहां पर सभी अपनी अरदास लेकर आते हैं। इतना ही नहीं जिन का नंबर आता है उनकी पर्ची लिखकर भविष्य भी बताते हैं।

Also Read – SBI ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज

बता दें कि पिछले दिनों ही नागपुर की एक संस्था ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने इन सभी आरोपों को नकारा और अपना सबूत भी पेश किया। जिसके बाद से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता लोगों के बीच में और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन अब एक बार फिर बाबा का दरबार लगा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी श्रद्धा भक्ति से पहुंच रहे हैं।

Bageshwar Dham में अर्जी लगाने पहुंची महिला की हुई मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा

ऐसे में आप खबर आ रही है कि एक महिला जो कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बाबा के दरबार में पहुंची थी। इस महिला की अचानक मौत हो गई। महिला का नाम नीलम देवी था। वहीं जानकारी देते हुए नीलम के पति ने कहा कि वह बीमार थी। लेकिन इसके बाद भी परिक्रमा किया करती थी। उन्होंने बताया कि लगातार उनकी तबीयत खराब हो रही थी तबीयत खराब होने के बावजूद भी नीलम देवी परिक्रमा कर रही थी।

बताया जा रहा है कि उनको देखकर डॉक्टर भी अचंभित रह गए। जानकारी के लिए बता दें मध्यप्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में नीलम देवी भी अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंची थी। लेकिन नंबर आने से पहले ही इस महिला की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि नीलम देवी की तबीयत सुबह ठीक थी। लेकिन शाम होते-होते तबीयत खराब हुई और उनकी मौत हो गई।

Also Read – बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे कमलनाथ, BJP और धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात