सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए, शिवपुरी में हुआ हादसा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 30, 2023

 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकरा गए है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज चंदेरी, ईसागढ़, अशोकनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी उनके काफी लेकर वाहन आपस में टकरा गए।

[relpost]

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर कार सवार अन्य वाहन में सवार होकर काफिले के साथ निकल गए। बताया जा रहा है कि, यह हादसा दिनारा थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर हुआ। समर्थकों के लिए समर्थकों के लिए का काफिला रुका था तभी पीछे से आ रही एक इनोवा वाहन ने फॉलो वाहन में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ है।