वीडी शर्मा को मिला UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर, एमपी से शामिल होने वाले बने अकेले सांसद

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 25, 2025

मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होने के लिए नामित किया है, जो 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क (अमेरिका) में आयोजित होगा। इस सत्र में देशभर से कुल 15 सांसद शामिल होंगे, जिनमें से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व केवल विष्णुदत्त शर्मा ही करेंगे। इस चयन को राज्य के लिए गर्व का अवसर माना जा रहा है।

वैश्विक सहयोग और नीतिगत चर्चाओं में भारत की सक्रिय भूमिका


जानकारी के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए सांसदों का चयन सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की निगरानी में किया गया है। माना जा रहा है कि खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपना केंद्र सरकार के उनके प्रति विश्वास और भरोसे का संकेत है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) विश्व के सबसे प्रतिष्ठित कूटनीतिक मंचों में से एक है, जहां सदस्य देशों के प्रतिनिधि वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं और अपने देशों का दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं।

ऐसे मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना किसी भी सांसद के लिए गर्व और सम्मान की बात मानी जाती है। भारत समय-समय पर अपने सांसदों और प्रतिनिधियों को विभिन्न वैश्विक मंचों पर भेजता रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत हो और वैश्विक नीतिगत चर्चाओं में भारत की सक्रिय भूमिका बनी रहे।