उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हुआ तिरंगे का अपमान, जिम्मेदारों की लापरवाही आई सामने

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 10, 2022
Ujjain railway station,

उज्जैन: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म परिसर पर 100 फीट ऊंचे खम्बे पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। लेकिन प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर स्टेशन परिसर में आज किसी कारणवश राष्ट्रीय ध्वज अपने मूल स्वरूप में लहराता हुआ नजर नहीं आया। जिसके बाद ध्वज को देखने पर राष्ट्रीय ध्वज कुछ फटा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना मीडिया को लगी तब मीडिया ने रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों को इस घटना की सूचना दी। लेकिन तब भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली या फिर यह कहें कि जिम्मेदारों के कान पर जूं तक रेंगी। लेकिन बाद में रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों की नींद खुली और मंगलवार की शाम को इंदौर से एक दल बुलाया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर हुई जब इस घटना के बारे में जिम्मेदारों से पूछा गया कि राष्ट्रीय ध्वज उसी समय क्यों नहीं लगाया गया। तब जिमेदारो ने जवाब दिया कि खंबे का तार  ठीक करवाना है, लेकिन नया ध्वज पुनः लगाया जाएगा।

Ujjain railway station,