पत्रकारिता को कलंकित करने वालों की अब नहीं होगी खैर, भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 13, 2022

Madhya Pradesh: पत्रकारिता को देश की अर्थव्यवस्था का चौथा स्तंभ कहा जाता है. देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाला यह चौथा स्तंभ आजकल कुछ विद्रोहियों के जाल में फस गया है यह लोग पत्रकारिता को कलंकित करने के लिए कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जिससे इस फील्ड पर सवाल उठने लगे हैं. इसी को देखते हुए भिंड कलेक्टर की ओर से पत्रकारों के हित में चौथे स्तंभ को बदनाम करने वालों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए गए हैं.

पत्रकारिता को कलंकित करने वालों की अब नहीं होगी खैर, भिंड कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Must Read- Bhopal : ईमेल पर 7 स्कूलों की बस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कलेक्टर ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत रूप से कुछ व्यक्तियों के संबंध में शिकायत मिली है. सामने आया है कि जिन व्यक्तियों की ये शिकायत है वह खुद का संबंध पत्रकारिता से बताते हैं. इनके नाम पर जिले के कई थानों में पुलिस प्रकरण भी दर्ज है, शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया है. आगे आदेश में कहा गया कि इस तरह की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है किस जिले में जितने सम्मानित पत्रकार है उनके हित को सुरक्षित रखा जाए और इसी के चलते लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को जो व्यक्ति धूमिल कर रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. अपने आदेश में कलेक्टर ने आगे कहा कि जिन व्यक्तियों के संबंध में शिकायत सामने आई है उसकी जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाए. कलेक्टर के आदेश के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही उन व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी जो खुद का