MP

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 10, 2023

MP Weather Forecast Today: काफी दिनों से प्रदेश के मौसम की बदलती अंगड़ाई के चलते भिन्न भिन्न प्रकार के परिवर्तनों का सामना करना पड़ रहा हैं। इधर शनिवार यानी की कल भी कई जिलों में अच्छी खासी बरसात देखने को मिली हैं। हालांकि छिटपुट जिलों से मेघों के जमावड़े को शायद ही आज देखा जाएगा। इधर राजधानी भोपाल समेत कई जगहों में चिलचिलाती हुई धूप देखने को मिल रही हैं। इस वजह से दिन के टेंपरेचर में साधारण सी वृद्धि देखने को मिलने वाली हैं।

प्रदेश में शनिवार को वर्षा का दौर कुछ हद तक रुका हुआ सा नजर आया है। लेकिन हाल फिलहाल आम जनजीवन भीषण कोहरे के चलते चिंतित हैं। मौसम कार्यालय ने आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 11 दिसंबर से पुनः एक और मौसम प्रणाली एक्टिव होने वाली हैं। जिसके दौरान MP के कई क्षेत्रों में बदरा अपना प्रचंड रूप दिखाते रहेंगे।

यहां कोहरे का प्रकोप जारी

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अचानक प्रारंभ हुए वर्षा के दौर के बाद प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, सिंगरौली और सीधी में भारी से भीषण कोहरे के प्रबल अनुमान जताए गए हैं। इधर मौसम कार्यालय ने रविवार को भी प्रदेश के अनेकों जिलों में घोर अंधेरा का अलर्ट जारी कर दिया हैं।

शनिवार को बीते 24 घंटे के पश्चात सीधी में 11.4 मिलीमीटर वृष्टि देखी गई हैं। जिसके साथ ही उमरिया, मलाजखंड, पचमढ़ी, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, शिवनी, खजुराहो, जबलपुर, मंडला, सागर और नौगांव में भी रिमझिम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश में अत्यंत न्यून टेंपरेचर

आपको बता दें कि सागर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 13, ग्वालियर में 13.3, गुना में 13.4, रायसेन में 14.1, भोपाल में 15.6, इंदौर में 16.8, जबलपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस सबसे अल्प टेंपरेचर नोट कर लिया हैं।

दरअसल बड़े मौसम स्पेशलिस्ट ने रविवार को भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, जिलों में कुछ कुछ जगहों पर तूफान समेत तीव्र वर्षा और वज्रपात जैसी बड़ी घटना घटित होने का अंदेशा जारी कर दिया है।।

इसके अन्य बाकी बचे तमाम जिलों का वेदर सूखा हुआ बना रह सकता है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों और भोपाल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अलग अलग स्थानों पर भारी से लेकर भीषण वर्षा समेत ओले गिरने का भी अनुमान जारी कर दिया हैं। मौसम कार्यालय ने बताया हैं कि आगामी 24 घंटे के बीच टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आ सकती है।