MP में रोजगार का नया संकल्प, दो महीने में होगा ‘उद्योग-रोजगार दिवस’ का आयोजन, CM ने किया ये बड़ा दावा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि MSME के जरिए हर परिवार तक रोजगार पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा, और स्थानीय संसाधनों के आधार पर सूक्ष्म गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Abhishek Singh
Published:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के हर परिवार तक रोजगार पहुंचाने का लक्ष्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के जरिए पूरा किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता का समान रूप से विस्तार किया जाए और प्रत्येक जिले में स्थानीय संसाधनों और विशेषज्ञताओं के आधार पर सूक्ष्म गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। डॉ. यादव गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात कर रहे थे। उन्होंने मसाला-आटा चक्की, तेल घानी, कोदो-कुटकी जैसी मिलेट आधारित इकाइयों और खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही, पारंपरिक उद्योगों जैसे पावरलूम को विशेषज्ञों के सहयोग से आधुनिक रूप में परिवर्तित करने की आवश्यकता जताई। इससे स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।

डॉ. यादव ने यह भी कहा कि वर्ष 2025 को “उद्योग और रोजगार वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा, और इसके तहत हर दो महीने में अलग-अलग क्षेत्रों में ‘उद्योग-रोजगार दिवस’ आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को रोजगार योजनाओं और निवेश अवसरों की जानकारी मिल सके।

MSME और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की योजना

एमएसएमई डे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 27 जून को इंदौर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा, सितंबर में भोपाल में स्टार्टअप पर केंद्रित एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त करना और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।

ग्वालियर व्यापार मेले में 3327 करोड़ रुपये का हुआ व्यापार

डॉ. यादव ने ग्वालियर व्यापार मेला-2025 की सफलता पर खुशी व्यक्त की, जहां 3327 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। उन्होंने कहा कि इस मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा और प्रदेशभर में व्यापार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, रतलाम की कृषि उपज मंडी को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दूध, फल और सब्जियों के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि सफल उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियों को प्रस्तुत किया जाए ताकि अन्य लोग भी स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित हों। इसके अतिरिक्त, निवेशकों के लिए राज्य की लैंड बैंक योजना की जानकारी 1 मई से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिसमें 1100 से अधिक प्लॉट आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे।

महिलाओं के नेतृत्व में 2500 स्टार्टअप्स ने पकड़ी तेजी

बैठक में यह जानकारी साझा की गई कि प्रदेश में 17.55 लाख पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 92 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इसके अलावा, 5300 स्टार्टअप्स में से 2500 स्टार्टअप्स महिलाओं द्वारा संचालित हो रहे हैं। अनुपूरक बजट से प्राप्त 1475 करोड़ रुपये का उपयोग करते हुए मार्च 2025 तक सभी लंबित अनुदानों का निपटान कर लिया गया है।