डबरा में दबंगों का आतंक : जमीन के सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी को बंधक बनाकर पीटा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 24, 2024

डबरा : मध्य प्रदेश के डबरा जिले में दबंगों ने एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाते हुए जमीन के सीमांकन करने गए राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी को पीटकर बंधक बना लिया। यह घटना सोमवार को डबरा के ग्राम जतर्थी में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्राम जतर्थी में कृषक घनश्याम कुशवाहा की करियावटी मौजे की जमीन का सीमांकन होना था। सीमांकन के लिए आरआई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह गांव पहुंचे थे। सीमांकन के दौरान आवेदक घनश्याम कुशवाहा और दिलीप कुशवाहा भी मौके पर मौजूद थे।

डबरा में दबंगों का आतंक : जमीन के सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी को बंधक बनाकर पीटा

इसी दौरान गांव के कुछ दबंग मौके पर पहुंचे और आरआई और पटवारी के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट करते हुए आरआई और पटवारी को बंधक बना लिया। विरोध करने पर उनका मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना में आरआई और पटवारी को गंभीर चोटें आई हैं।

इस बारे में भितरवार SDOP जितेंद्र नगाइच ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं मे अपराध दर्ज किया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद डबरा पटवारी संघ के सभी पटवारी और राजस्व निरीक्षक भितरवार पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी पर हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजने एवं सीमांकन संबंधित प्रकरणों में पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।