Shooting World Cup : मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में करेंगा मेजबानी, ट्वीट कर सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 8, 2022

दुनिया भर के प्रतियोगी आगले साल मध्यप्रदेश में नजर आएंगे। साल 2023 में शूटिंग वर्ल्ड कप होना हैं। इस खेल की मेजबानी मार्च में राजधानी भोपाल करेंगा। इस इवेंट में राइफल और पिस्टल की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर की।

सीएम ने ट्वीट कर ये कहा, “हम सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल और पिस्टल) की मेजबानी हर्ष, आनंद और गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा जी के नेतृत्व में इसका सफल आयोजन कर मध्य प्रदेश एक नया गौरवशाली इतिहास रचेगा।

इतने होंगे इवेंट

Shooting World Cup : मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में करेंगा मेजबानी, ट्वीट कर सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी

खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भोपाल के शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेन्स में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग का आयोजन कराने का फैसला लिया है। इसमें राइफल और पिस्टल खेल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. दोनों ही खेलों में पांच-पांच इवेंट होंगे. इस दौरान 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के मुकाबले खेले जाएंगे।

Also Read : Thank God Trailer रिलीज से पहले सामने आया अजय देवगन फर्स्ट लुक पोस्टर, 9 सितम्बर को आएगा ट्रेलर

समुचे देश के खिलाड़ी आएंगे नजर

शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन 20 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगा। जिसमें पूरी दुनिया के शूटर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। यहां बता दें, कि पिछले साल नवंबर में गौरे गांव स्थित इस शूटिंग अकादमी में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

इसके बाद से खेल विभाग ने यहां शॉटगन का एशिया कप और वर्ल्ड कप आयोजित करने के लिए आईएसएसएफ को आवेदन किया था। इसके बाद आईएसएसएफ ने अगले साल के इवेंट कैलेंडर में मप्र को राइफल और पिस्टल की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर दिया है।