बारिश से मध्य प्रदेश में स्कूल की दीवार गिरी, मलबे में दबीं 4 जिंदगियां

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 3, 2024

शनिवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। चार बच्चों की एक स्कूल की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे वहां हाहाकार मच गया। कई बच्चे भी इस दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बारिश से रीवा जिले में सनराइज पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई। इससे मलबे में 4 जिंदगियां दब गईं। सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। 4 बच्चों की मौत इस हादसे में हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।