अप्रैल में शिमला-मनाली जैसा नजारा : बैतूल में ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, किसानों की फसलों को भारी नुकसान

Deepak Meena
Published:
अप्रैल में शिमला-मनाली जैसा नजारा : बैतूल में ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, किसानों की फसलों को भारी नुकसान

Rain In MP : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार शाम को अचानक तेज आंधी और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। ओलों की चादर से सड़कें ढक गईं, मेले में भगदड़ मच गई और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

भीमपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले पोपटी, चोहटा और कुनखेड़ी गांवों में ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। फागुन का मेला लगा हुआ था, तेज बारिश और ओलों के कारण लोगों में भगदड़ मच गई। मेले में दुकानदारों का सामान भीग गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

कई किसानों ने अपनी कटी हुई फसल खेतों में रखी हुई थी, जबकि कुछ की फसल अभी कटनी बाकी थी। ओलावृष्टि से दोनों तरह की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण श्याम आर्य ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण मेले में भगदड़ मच गई और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।