सरदार पटेल प्रतिमा मामला : पुलिस का बड़ा एक्शन, 53 के खिलाफ दर्ज किए प्रकरण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 27, 2024

उज्जैन : 25 जनवरी को उज्जैन जिले के माकड़ोन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि कुछ लोगों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर के माध्यम से तोड़ा गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंचा।

बता दें कि, इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। इस बीच मामले से जुड़े लगभग 50 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा कई धाराओं में अपराधी के प्रकरण भी दर्ज किया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है।

सरदार पटेल प्रतिमा मामला : पुलिस का बड़ा एक्शन, 53 के खिलाफ दर्ज किए प्रकरण

गौरतलब है कि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मालवीय समाज के कमल जाल, मुकेश जाल, सेवाराम मालवीय, सुमित जाल, रोहीत मालवीय, नरेन्द्र मालवीय, राहुल मालवीय, अजय मालवीय, रामचन्द्र मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय, महेन्द्र मालवीय, मन्जुबाई, यशोदाबाई, महीमा मालवीय, वन्दना मालवीय, गंगाबाई मालवीय, आशाबाई मालवीय, अन्तरबाई मालवीय, जगदीश चौहान, करण मालवीय, निर्भय मोगीया, श्याम चौहान, रवि जाल, रवि सोलंकी, रामप्रसाद जाल, सुनिल मालवीय, महेश कुसमारिया, कमल मालवीय, राहुल नरवरिया, जितेन्द्र चौहान, शुभम, पीरुलाल, सूरज बलाई, विजय बलाई, प्रेम मालवीय, नवीन बलाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जबकि पाटीदार समाज के नितेश गामी, दिलीप गामी, विजय लाकड़, ओमप्रकाश पाटीदार, विनय सरिया, रवि पाटीदार, संजय पाटीदार, अंकित पाटीदार, ललित पाटीदार, भोला लाकड़, नितेश पाटीदार, जितेन्द्र गामी, कैलाशचन्द्र पाटीदार, संतोष बोहरा, मूलचंद लाकड़, विनोद गामी, अर्जुन पाटीदार एवं अन्य कुल 53 ज्ञात एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए है।