बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे रवि किशन, भस्मारती में हुए शामिल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 18, 2023

Ravi Kishan Ujjain : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में आए दिन हजारों भक्तों का आना-जाना लगा रहता है जिनमें कई वीआईपी नाम भी शामिल रहते हैं आए दिन बाबा महाकाल के दरबार में जानी-मानी हस्तियां दर्शन करने के लिए आती है।

अब सोमवार को गोरखपुर से सांसद और मनोरंजन जगत के जाने-माने कलाकार रवि किशन बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने पहुंचे। रवि किशन ने भस्म आरती ली और बाबा की आराधना की इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो भी शेयर की।

बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे रवि किशन, भस्मारती में हुए शामिल

वीडियो शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा है कि, बाबा महाकाल की भस्म आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ हर-हर महादेव। बता दें कि, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो की उज्जैन नगरी में विराजमान है जिनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं।


बाबा महाकाल के दरबार में फिल्मी सितारों और राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इतना ही नहीं हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने डॉक्टर मोहन यादव भी शपथ लेने के बाद बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे।