अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 19, 2023

Mp Weather Update : मध्यप्रदेश में हाल के रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद, वर्तमान में मौसम साफ है। भोपाल और दूसरे जिलों में धूप की किरनें खिली हैं, जबकि कहीं कहीं मौसम में बदलाव भी नजर आ रहा है।

मौसम विभाग की पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 19 से 21 सितंबर तक धूप-छांव वाला मौसम प्रदेश में रहने का अनुमान है।

जिलों में हल्की बारिश: आज, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, और बालाघाट में हल्की बारिश का अनुमान है।

स्ट्रॉन्ग सिस्टम की प्रतीक्षा: मौसम विभाग के अनुसार, 22 सितंबर से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा और प्रदेशभर में बारिश का दौर फिर लौटेगा। 22 से 23 सितंबर के बीच भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, चंबल, रीवा, और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम अपडेट: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाला सिस्टम भी बहुत ही स्ट्रॉन्ग है और इससे वे जगहें भी प्रभावित हो सकती हैं जो अभी तक बारिश के रेड जोन में हैं या फिर जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में वर्तमान में सामान्य बारिश का ओवरऑल आंकड़ा 1% कम है। पूर्वी हिस्से में 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है।

मौसम अपडेट बड़े शहरों के लिए:

भोपाल: मौसम साफ है, लेकिन धूप निकलेगी, जिससे छांव वाला मौसम बना रहेगा। हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

इंदौर: मौसम साफ है, लेकिन बूंदाबांदी की संभावना है।

ग्वालियर: धूप निकलेगी, जिससे तपन और उमस का असर हो सकता है।

जबलपुर: हल्की बारिश हो सकती है और धूप-छांव वाला मौसम रहेगा।

उज्जैन: मौसम साफ है, लेकिन बूंदाबांदी की संभावना है।