MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 27, 2023

MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर से धुआंधार बरसात का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं एवं जगह जगह जल भराव हो गया है। वहीं कई जिलों में नदियों के साथ कई जगहों पर पानी का स्तर ज्यादा होने से बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से भारी वर्षा देखने को मिली। वहीं नर्मदापुरम में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से कई स्थानों पर निचले इलाकों में जल का एकत्र देखने को मिल रहा है। दमोह जिले से एक बार फिर जनता की जान तक दांव पर लगी हुई हैं। इसी के साथ लोगों को पुल पार करने की भयावह तस्वीरें सामने आई है।

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में जोरदार वर्षा की आशंका जताई गई है। प्रदेश के 28 जिलों में आज भी भयंकर वर्षा के आसार जताए गए है। कम नमी वाले क्षेत्र और चक्रवात परिसंचरण प्रणाली की वजह से प्रदेश के अलग-अलग भागों में जोरदार बरसात देखने को मिल रही है। वहीं आपको बता दें अब तक प्रदेश में लगभग 10 प्रतिशत तक अधिक मानसूनी वर्षा देखने को मिली है।

असावधानी बापरते दिखे लोग

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दमोह जिले में निरंतर भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं जिले के पथरिया मार्ग में सुनार नदी पर बने पुल पर जल ऊपर से बहने लगा। पहाड़ी क्षेत्र में हुई वर्षा के बाद सुनार नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ने से पुल पर से पानी बहने लगा। इसके बावजूद लोग पुल से निकलने से नहीं चूके और दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन चालक जान दांव पर लगाकर पुल को पार हुए नजर आए।

24 घंटे में कई जगह बारिश

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं शिवपुरी में पिछली रात्रि रुक-रुक कर निरंतर हो रही बरसात से शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव के हालात देखे गए हैं, जिसके कारण स्थानीय रहवासी काफी ज्यादा समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नर्मदापुरम जिले के रेसिडेंटल इलाके में रुक-रुक कर हो रही बरसात से कई जगह निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में चेतावनी भी जारी कर दी गई है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया हैं।