MP Weather: प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, कोहरे से घटी न्यूनतम दृश्यता, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published:

MP Weather: प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में मौसम अपना रूप लगातार बदल रहा है, जिस वजह से ठंड बढ़ रही है। बता दें मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। एमपी के इन जिलों में भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, के साथ साथ अन्य कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, सहित ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इज जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जिससे अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है।

मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, सतना, छतरपुर जिलों में तीव्र शीतल दिन रह सकता है, जबकि चंबल संभाग की जिले और शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में शीतल दिन रह सकता है। रीवा संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, मंदसौर में दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और बढ़त रहने का दृष्टिकोण जारी किया है।