MP Weather : मध्य प्रदेश में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदा पुर में सबसे अधिक तापमान में 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं सीधी में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री बना हुआ है। हरदा में हल्की बारिश देखने को मिली है। मंगलवार को सुबह से तेज धूप खिली रही थी। जिससे अधिकतम तापमान में उछाल देखने को मिला था।
आज एक बार फिर से बादल छाने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक की माने तो 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। सात शहरों में इससे पहले बारिश दर्ज की गई है।

इनमें सबसे अधिक बैतूल जिले में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतम तापमान में उछाल देखने को नहीं मिला है। तापमान स्थिर रिकॉर्ड किया गया है। कई दिनों में बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को तेज धूप खिली रही। बुधवार को आसमान में और अधिक बदल जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। एक तरफ साइक्लोनिक सरकुलेशन एक्टिव है। साथ ही एक ट्रफ लाइन प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। जिसके चलते आगे दो दिनों प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग में बुधवार को जिन जिलों में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया है, उसमें नर्मदा पुरम बेतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा नरसिंहपुर छिंदवाड़ामें बारिश जिला का ऑरेंज जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल खरगोन बड़वानी उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर सिवनी मंडला सिंगरौली रीवा सतना और मैहर में वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस
उज्जैन में तापमान सबसे अधिक रिकार्ड किया गया यहां का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है जबकि जबलपुर में 36 और इंदौर में 37.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। चक्रवात और पचिमी विक्षोभ के असर के कारण 4 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मौसम में यह स्थिति बनी रहेगी। नर्मदा पुरम इंदौर जबलपुर भोपाल संभाग में कहीं-कहीं बारिश की चित्र अपनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं ओले गिरने और आंधी का भी Alert किया गया।
ग्वालियर चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षों के कारण ऐसा होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में मध्य महाराष्ट्र आसपास के ऊपरी भाग में चक्रवात और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक लाइन बनी हुई है। जिसके कारण नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। गुरुवार से जल्दी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं।
ऐसे में अगले 72 घंटे तक बारिश आंधी और बादल घिरने का अलर्ट किया गया है। उमरिया रीवा सीधी सिंगरौली शिवपुरी ग्वालियर में तेज आंधी चल सकती है। इसके साथ ही शिवनी बैतूल नर्मदा पुरम हरदा खंडवा धार अलीराजपुर रतलाम उज्जैन और इंदौर में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।