1 से 2 घंटे में बदलेगी हवा की दिशा, 24 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज हवाएं, 11 जिलों में लू की चेतावनी

मंगलवार को 24 जिले में बारिश और वज्रपात की सम्भावना जताई गई है। 1 से 2 घंटे में कुछ इलाकों में भारी-बारिश देखी जा सकती है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Updated:

MP Weather : मौसम में उठा पटक का दौर जारी है। लगातार मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। मध्य प्रदेश में बारिश और धूप दोनों देखी जा रही है। एक तरफ यहां पूर्वी क्षेत्र में मौसम में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कुछ हिस्से में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है। दिन और रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री का अंतर साफ देखा जा रहा है। वही दिन का तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

24 जिले में वज्रपात और बारिश की संभावना

सोमवार को दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। रात के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। जिसके साथ ही रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। सोमवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। मंगलवार को 24 जिले में वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है। 1 से 2 घंटे में कुछ इलाकों में भारी-बारिश देखी जा सकती है। सबसे ज्यादा असर इसका तापमान पर होने वाले है।

डिंडोरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 28 जिलों में वज्रपात और बारिश से देखी गई है।अमरपुर में सबसे ज्यादा 24 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश के हरदा के टिमरनी में 2.3 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। सागर में 20 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 16 मिलीमीटर, 15 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

छतरपुर शिवानी और दमोह सहित तेंदूखेड़ा और अनूपपुर के अमरकंटक में भी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को 24 जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली अनूपपुर डिंडोरी बालाघाट छिंदवाड़ा बेतूल हरदा खरगोन शहडोल सिवनी मंडला पांढुर्णा रायसेन नर्मदापुरम खंडवा देवास उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर सागर बैतूल में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार 

अमरकंटक में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो गया है।वहीं 5 बड़े शहरों में तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। भोपाल में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। वहीं इंदौर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। ग्वालियर में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है।

सात जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।प्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहडोल अनूपपुर डिंडोरी मंडला बालाघाट सिवनी सिंह द्वारा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वही 16 अप्रैल से एक बार फिर से प्रदेश में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।

इंदौर ग्वालियर उज्जैन और चंबल संभाग में हीट वेव की संभावना जताई गई है। कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।16 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 20 अप्रैल तक लू चलने की संभावना बताई गई है।