MP: अंधविश्वास ने ली जान, तांत्रिक ने अमीर होने के लिए एक परिवार के इकलौते युवक की चढ़ाई बलि

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 9, 2023

MP: दुनिया में अंधविश्वास इतना ज्यादा फैल चुका है कि हर दूसरा इंसान अंधविश्वास के चक्कर में पगला रहा है। लोगों को अंधविश्वास पर इतना विश्वास हो गया है कि लोग एक दूसरे की हत्या करने तक पर उतर चुके हैं। अब ऐसा ही डरावना और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

गाडरवारा से एक सनसनी खेज मामला देखने को मिला। जहां एक तांत्रिक ने तंत्र विद्या कर अमीर होने के लिए एक परिवार के इकलौते युवक की बलि दे दी। जी हां, सुनने में यह बिल्कुल डरावनी फिल्म की तरह लग रहा है लेकिन यह सच है। इस घटना के बाद से पूरे जिले में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

MP: अंधविश्वास ने ली जान, तांत्रिक ने अमीर होने के लिए एक परिवार के इकलौते युवक की चढ़ाई बलि

फिलहाल, पुलिस ने आरोपित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक ने जो आदमी तंत्र विद्या लेने आया था उसे और उसके साथी को सुनसान में ले जाकर साथी के साथ उसी की बलि दे दी। 4 नवंबर को गाडरवारा थाना अंतर्गत कर रैली रोड पर ग्राम टेकापार के पहले मेन रोड के किनारे स्थित संत कुमार कौरव के खेत में युवक का शव पाया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दा पास कर दिया है। अब लगातार आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।