MP News: युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन निकाली लौकी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024
MP News: युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन निकाली लौकी

MP News: मप्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के छतरपुर जिले में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में लौकी फंस गई थी। युवक की हालत बहुत खराब थी। शरीर के अंदर की नसें तक फट गई थीं। डॉक्‍टरों की टीम ने उसे भर्ती कर ऑपरेशन किया। अब मरीज की हालत ठीक है। मरीज इस बारे में बता नहीं रहा है कि उसके प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे फंसी।

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली लौकी

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज के अंदर घुसी लौकी को ऑपरेशन करके बाहर निकाला है। मरीज के अंदर घुसी पूरी लौकी से उसकी हालत खराब थी। मरीज के अंदर घुसी लौकी जिला अस्तपाल में चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई हैरान था कि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई?

पेट्रोल-डीजल की नई कीमत हुई जारी, जानें देशभर में ईंधन के दाम

लौकी घुसने से फट गईं नसें

शनिवार को छतरपुर जिला अस्पताल में खजुराहो से एक मरीज गंभीर हालत में आया था। उसके पेट में दर्द था। जब डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इसकी वजह से उसके अंदर की नसें फट गईं हैं।

लौकी निकाल डॉक्टरों ने बचाई जान

मरीज की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुंरत ही उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा। खजुराहो से आए इस गंभीर मरीज का ऑपरेशन किया गया। मरीज के अंदर से लौकी निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाई।

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी चक्रवात-बिजली चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कैसे घुसी लौकी? मरीज बताने को तैयार नहीं (MP News)

इस मामले पर डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने कहा कि मरीज केस स्टडी नहीं बता रहा है। किस तरह उसके अंदर लौकी घुस गई? ये बताने से मरीज ने साफ इनकार किया है। डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है मरीज मानसिक रोगी हो। मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं। फिर भी डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश में है कि मरीज के अंदर पूरी लौकी कैसे घुस गई? (MP News)

सोना, चांदी, मोबाइल.. बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? देखें लिस्ट