MP News: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के वायरल वीडियो के मामले में BJP ने पुलिस से की शिकायत, करी कार्यवाही की मांग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 19, 2023

MP News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा का कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से शिकायत की है। लिखित शिकायत में उन्होंने कहां की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक कूटरचित वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सरकार की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। समाज के अलग-अलग वर्गों, माताओं, बहनों, युवाओं, छात्रों और किसानों को भटकाने व भड़काने का प्रयास किया गया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने शिकायत के साथ, जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है उसकी आईडी भी पुलिस को सौंपी है। इसके साथ ही वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।