विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सिंधिया के कट्टर समर्थक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा

MP News: मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है।

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं दलबदल का दौर भी लगातार चल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और सिंधिया समर्थक मैं पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था और अब एक बार फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

Also Read: इस जगह दुर्लभ बच्ची ने लिया जन्म, शरीर सफेद निकल आए दांत, डॉक्टर भी रह गए हैं हैरान

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सिंधिया के कट्टर समर्थक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और इंडिया परिवार से 27 वर्षों से जुड़े हुए रवि यादव ने बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रवि यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे ओर अब उनका यू भाजपा से इस्तीफा दे देना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रवि यादव ने अकेले ही नहीं बल्कि सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा दिया है।

बता दे रवि यादव पिछले कई वर्षों से सिंधिया परिवार से जुड़े हुए हैं वह वह स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जमाने से कट्टर समर्थक माने जाते हैं सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक भाजपा और सिंधिया के तवज्जो नहीं मिलने पर रवि यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है रवि यादव ने अभी किसी भी पार्टी में जाने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।