मानसून का फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

प्रदेशभर में सितंबर माह से हुए जबरदस्त मानसून के आगाज के चलते कई जगहों पर वर्षा का भयंकर कहर भी देखने को मिला, तो कहीं स्थानों पर मेघों ने न बरसकर जनता को काफी दुविधा में भी डाला हैं। अब जहां मानसून की विदाई में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अब इस बीच ये बताया जा रहा हैं कि अक्टूबर महीने से पुनः वर्षा देखने को मिल सकती हैं। दरअसल मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार एक नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने सही होगा की अक्टूबर में भी मेघों के बरसने का दौर प्रारम्भ हो सकता हैं। अतः इस बीच मामूली वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

मानसून का फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी से चक्रवात परिसंचरण मौसम प्रणाली के साथ एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण से मध्य प्रदेश में 30 सितंबर से मामूली वर्षा का चरण फिर से प्रारम्भ हो सकता है। इस मौसम प्रणाली का सर्वाधिक प्रभाव जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में दिखेगा, यहां सामान्य से भारी वर्षा होगी, जबकि उज्जैन, इंदौर, भोपाल में इस नई मौसम प्रणाली का कोई विशेष प्रभाव नहीं होगा।

मानसून का फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल प्रदेश से कुछ ही दिन शेष हैं जब मानसून विदा ले सकता हैं। मौसम कार्यालय ने इसकी चेतावनी दे दी हैं। हालांकि वर्षाऋतु की अंतिम विदा से पूर्व उसके भिन्न भिन्न चरण देखने को मिल रहे हैं। जिसके साथ कई जिलों में मामूली बरसात का सिलसिला बरकरार रह सकता है, तो कुछ जिलों में तीव्र धूप और उमस लोगों को काफी ज्यादा समस्या में डाल सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में निर्मित नई मौसम प्रणाली का प्रभाव 28 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता हैं। इससे इंदौर, जबलपुर और रीवा सहित 24 जिलों में इससे सामान्य से लेकर भारी बरसात तक हो सकती है। इसी के साथ कुछ जिलों में आंधी तूफ़ान और वज्रपात का अकस्मात हादसा भी हो सकता है। हालांकि, 27 सितंबर को प्रदेश के अधिकाँश भागों में तीव्र धूप व गर्मी ने लोगों को ख़ासा चिंतित कर दिया हैं।

24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

मानसून का फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों में वर्षा रिकॉर्ड की गई। जहां धार जिले में ज्यादा 36 मिमी बरसात हुई। वहीं सतना में 0.5 मिमी वृष्टि दर्ज की गई। इसके आलावा दूसरे जिलों में मौसम साफ़ बना रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर मेघ छाए रहेंगे, लेकिन वर्षा का सिलसिला देखने को नहीं मिला। वहीं अगले कुछ दिनों में इंदौर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में भारी वर्षा का चरण देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी

मानसून का फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब हैं कि प्रदेश में एक्टिव हो रही नई मौसम प्रणाली का प्रभाव सर्वाधिक इंदौर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में दिखाई दे सकता है। अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलों में सामान्य से लेकर भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है।