एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई, लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 27, 2023

27 October 2023: गाजीपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में दोषी ठहराया और 10 साल की कठिन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, उन्हें 5 लाख रुपए का जुर्माना भी दिया गया है। दरअसल, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के करंडा थाने में कपिलदेव सिंह की हत्या का केस दर्ज हुआ था, और इसी मामले में आज सजा सुनाई गई है।

कोर्ट ने अंसारी को दोषी ठहराया है, और उनके साथ ही दूसरे आरोपी सोनू को भी दो लाख रुपए का जुर्माना सहित पांच साल की सजा सुनाई गयी है। इससे पहले भी गैंगस्टर के एक अन्य मामले में माफिया को 10 साल की सजा हो चुकी है।

एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई, लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या मामले में भी उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। फिलहाल, मुख्तार बांदा जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें पहले एक अन्य मामले में भी 10 साल की जेल सजा हो चुकी है। वे अब जेल में बंद हैं।