MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी धुआँधार बारिश, चलेगी तूफानी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ShivaniLilahare
Published:

IMD Rain Alert Today: देश के अलग अलग राज्यों में मौसम में हुए कल अचानक परिवर्तन के चलते मौसम की पहली वर्षा दर्ज की गई। इसी के साथ टेंपरेचर में भी भारी बदलाव नोटिस किया गया। उत्तर भारत के कई मैदानी क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ वर्षा की जोरदार हलचल देखने को मिली थीं। वहीं मौसम कार्यालय की मानें तो आज यानी 18 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम भारत में बरसात की कहीं कहीं बहुतायत में तीव्रता देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ पर चक्रवात का असर

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी धुआँधार बारिश, चलेगी तूफानी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के लगभग अधिकतर जिलों में जोरदार वर्षा का अंदेशा जताया गया है। साथ ही कुछ जिलों में तीव्र हवाओं समेत तूफानी वर्षा देखने को मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और भी अधिक बढ़ने लगेगा। मौसम कार्यालय के अनुमान की माने तो आज कई जिलों में वर्षा और तीव्र हवाएं देखने को मिलेगी। जिसके बाद से पुनः ठंड का प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा।

आज कई जिलों में छाएंगे बादल, चलेगी तेज हवाएं

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी धुआँधार बारिश, चलेगी तूफानी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश की कई जगहों पर कल मौसम में एकाएक परिवर्तन देखने को मिला। अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे और 10 से 12 km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। कई जगहों पर जहां पर सवेरे सवेरे सर्द हवाएं चलने लगीं और रात्रि में कई क्षेत्रों में मामूली सी बारिश की तीव्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तापमान में वृध्दि दर्ज की जा सकती है। वहीं, यहां का कम से कम टेंपरेचर 36 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 34 डिग्री सेंटीग्रेड के पार जा सकता है।

अन्य राज्यों के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार आज 18 अक्टूबर यानि बुधवार के दिन मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार बन रहे है। वहीं आज श्योपुर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, दमोह, अशोकनगर, पन्ना और सतना जिल में बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी धुआँधार बारिश, चलेगी तूफानी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके अलावा रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं स्थानों पर बारिश होने की आंशका है। वहीं राजधानी समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा MP के अन्य जिलों जैसे – इंदौर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, अलीराजपुर, अशोकनगर, राजगढ़, खरगोन, शिवपुरी, श्योपुर कला और छतरपुर जिलों में तूफानी वर्षा दर्ज की जा सकती है।

एक साथ 4 वेदर सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमन समय में अलग अलग जगहों पर चार मौसम प्रणाली सिस्टम सक्रिय किए गए है। इन सभी सिस्टम के चलते कई जिलों में बारिश होने की आंशका जताई गई है। वहीं उत्तरी पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में भी तेज हवाओं के साथ ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ नजर आ रहा है।

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी धुआँधार बारिश, चलेगी तूफानी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी भयंकर प्रति चक्रवात का अंदेशा जारी है। जिसे अचानक से मौसम में बदलाव हो सकते है। साथ ही रात के टेंपेरेचर में नरमी मौसम के आसार बन रहे हैं।