इंदौर में नाइट कल्चर के खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

इंदौर : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पिछले लंबे समय से लगातार हो रहे अपराध को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बता दें कि, जब से इंदौर में नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है इसके बाद से अपराधों के ग्राफ में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे अब प्रशासन भी काफी ज्यादा परेशान हैं।

ऐसे में अब इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर कलेक्टर इलैयाराजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रात्रि कालीन बाजार पर पुनर्विचार करने को लेकर पत्र लिखा है।

इंदौर में नाइट कल्चर के खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

इंदौर में नाइट कल्चर के खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

क्या है पत्र में
देवी माता अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर की अपनी संस्कृति और पहचान है। यह शहर स्वच्छता, व्यवसाय और जनभागीदारी के अतिरिक्त सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित है। नाइट कल्चर के नाम पर शहर में रात्रि के समय खुले रहने वाले बाजारों ने समृद्ध सांस्कृतिक शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव ने सांस्कृतिक अतिक्रमण कर अपराध और अपसंस्कृति को बढ़ावा दिया है। इन रात्रिकालीन बाजारों के कारण आए दिन नए अपराध हो रहे हैं। दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं और महिलाओं के साथ भी आपराधिक घटनाओं की जानकारी संज्ञान में आ रही है। अतः शहरहित में नाइट कल्वर के नाम पर रात्रिकालीन बाजारों की व्यवस्था पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। लोकतांत्रिक तरीके से शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक कराएं जिससे इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।

इंदौर में नाइट कल्चर के खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र