ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में लगी भीषण आग: कर्मचारियों ने कांच तोड़कर बचाई जान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 25, 2024

ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय के न्यूरोसाइंस भवन में आज शाम को भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत भवन के पहले तल पर स्थित न्यूरोसाइंस लैब में लगी, जहां उस समय एमएससी फोरथ सेमेस्टर की वायवा परीक्षा चल रही थी। आग और धुंए की वजह से परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को घुटन महसूस होने लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

कर्मचारियों ने कांच तोड़कर बचाई जान

इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए कांच तोड़कर छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग की शुरुआत लैब में रखे डीप फ्रीजर और AC में ब्लास्ट होने से हुई होगी।