MP Weather Alert: 25 जुलाई से मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश के आसार! इन11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

bhawna_ghamasan
Published:
MP Weather Alert: 25 जुलाई से मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश के आसार! इन11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मानसून प्रदेश के रायसेन छिंदवाड़ा जिला से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मिल रही नमी से विभिन्न जिलों में वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। बैतूल, सीहोर, इंदौर, उज्जैन सहित 11 जिलों में भारी बारिश होने के उम्मीद है। गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात इछावर क्षेत्र में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी हालात बन गई हैं। इसी के चलते शुक्रवार को कोलार डैम के दो गेट खोले गए सिर्फ इछावर क्षेत्र में 4 घंटे में 5 इंच वर्षा हुई हैं। वहीं सीहोर जिले में 2 इंच वर्षा हुई है।

मौसम विभाग ने रतलाम, आगरा, बैतूल, उज्जैन छिंदवाड़ा, खंडवा, हरदा, सीहोर, खरगोन, इंदौर, देवास जिले में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर नीमच जिले में गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संकेत मिलेंगे। उसके प्रभाव से 25 जुलाई से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी वर्षा होने के आसार है।