MP News: अलीराजपुर में आदिवासी शिक्षिका की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 13, 2023

Alirajpur News: मध्य प्रदेश के अलीजापुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर एक आदिवासी शिक्षिका बसंती बाई को हमलावरों के एक समूह ने बेरहमी से लाठी से पीट पीट कर मार डाला। मामले में पुलिस ने वकील सहित छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खेत पर हुआ था विवाद

MP News: अलीराजपुर में आदिवासी शिक्षिका की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

अलीजापुर के उमराली नाका निवासी 47 वर्षीय बसंती बाई पत्नी केसर सिंह शासकीय विद्यालय लक्ष्मण में पदस्थ थी। जब वह शनिवार शाम स्कूल के बाद ग्राम हरसवाट स्थित अपने खेत में पहुंची थी। जहां आरोपितों से खेत को लेकर विवाद छिड़ गया था यह जमीन उन्होंने 2010 में आरोपित पक्ष से खरीदी थी। मिली जानकारी के अनुसार जमीन की खरीद बिक्री को लेकर दोनों पक्षों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर चार बार एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों ने भूमि की बड़ी हुई कीमत की वजह से उसे पर अपना दावा जताया था इस दावे के कारण शिक्षक के साथ विवाद हुआ।

चार आरोपित हिरासत में

रविवार शाम तक चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है घटना के विरोध में समग्र आदिवासी समाज के आह्वान पर रविवार को अलीजापुर नगर बंद रहेगा।