Lok Sabha Voting Live: मध्‍य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, अब तक 30 प्रतिशत वोटिंग

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 19, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग देश भर की 102 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच मध्यप्रदेश की 6 सीट सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी सुबह से मतदान जारी है। जहां पर लगभग 30 प्रतिशत तक मतदान जारी हो चुका है।


वहीं प्रदेश के बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। बता दें पहले चरण में 1.13 करोड़ मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।