Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की दूसरी सूची, इंदौर से संजय सोलंकी लड़ेंगे चुनाव

इंदौर : बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्य प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

बीएसपी ने इंदौर और बैतूल लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इंदौर लोकसभा सीट से संजय सोलंकी को बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया है। संजय सोलंकी वर्तमान में बीएसपी के इंदौर संभाग प्रभारी हैं।

संजय सोलंकी सनावद के रहने वाले है। बीएसपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भिंड, मुरैना, ग्वालियर और गुना लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है।