लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आज महिला दिवस के अवसर पर सरकार ने जारी की 22वीं किस्त

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 8, 2025
Ladli Behna Yojna

Ladli Behna Yojna : मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹1552.73 करोड़ की राशि स्थानांतरित की। यह धनराशि भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की गई।

आमतौर पर इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख को भुगतान किया जाता है, लेकिन विशेष अवसरों और त्योहारों के कारण कई बार सरकार समय से पहले भी किस्त जारी कर चुकी है।

त्योहारों पर पहले भी बदली गई थी किस्त की तारीख

आमतौर पर योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन त्योहारों और विशेष अवसरों को देखते हुए कभी-कभी तारीख में बदलाव किया जाता है। इससे पहले भी महाशिवरात्रि (1 मार्च 2024), चैत्र नवरात्रि (5 अप्रैल 2024) और दिवाली (5 अक्टूबर 2024) के मौके पर तय तारीख से पहले किस्त जारी की गई थी। इस बार होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए समय से पहले राशि का वितरण किया गया।

उत्कृष्ट महिलाओं को मिलेगा सम्मान

मुख्यमंत्री उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने महिला एवं बाल कल्याण, समाजसेवा, सुरक्षा, वीरता और साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरित किया , और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाय) के तहत प्रशिक्षित युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाजसेवा पुरस्कार, रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार और विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाजसेवा पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा, डिजिटल ई-न्यूज लेटर ‘आजीविका अनुभूति’ का विमोचन किया और सीहोर जिले में 200 ई-साइकिल का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी ये सौगाते

मुख्यमंत्री ने आज मुख्यमंत्री चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही, आजीविका मिशन के डिजिटल ई-न्यूज लेटर का विमोचन किया। सीहोर जिले के स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 200 ई-साइकिल वितरित की। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और धार जैसे देश के छह प्रमुख शहरों में जैविका हाट बाजारों का शुभारंभ किया। साथ ही, वित्तीय साक्षरता अभियान की भी की।