Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं इस माह की किस्त का इंतजार कर रही हैं। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से मिलने वाली यह राशि इस बार अभी तक खातों में नहीं पहुंची है, जिससे हितग्राहियों में चिंता का माहौल है।
इस देरी को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस बार किस्त 16 अप्रैल को ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योजना राशि ट्रांसफर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरावारा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अप्रैल माह की किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस अवसर पर वे 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इसी कार्यक्रम में कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।
हर बार 10 तारीख को आती है किस्त
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक योजना की 23 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाती है, लेकिन इस बार देरी हुई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब योजना की किस्त में देरी हुई हो – महाशिवरात्रि और चुनावों के दौरान भी किस्तों के वितरण में समय-समय पर बदलाव देखा गया है।
राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं
योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। कुछ समय से यह चर्चा थी कि मासिक ₹1250 की राशि को बढ़ाकर ₹3000 किया जा सकता है, लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस तरह की किसी भी बढ़ोतरी का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।