जीतू पटवारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले – भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ किया धोखा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 26, 2023

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों को लेकर कांग्रेस ने निंदा की है। जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, और कहा की – ‘यहां पहली बार चुनाव बिना असली चेहरे के लड़ा गया है, जिसमें लाड़ली बहना योजना का दुरुपयोग हुआ है।


इसे इकट्ठा करके मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया है।’ जीतू पटवारी ने कहा की – पूरे चुनाव में भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के जरिए खूब वाहवाही लूटी है। भैया-मामा और बहन का रिश्ता बनाया और बाद में प्रदेश की जनता के साथ देखा किया गया।

दरअसल 22 दिनों के बाद मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण की। इनमें 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री शामिल हैं। इसी बीच जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई, मगर बीजेपी ने इस चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।

पटवारी ने कहा, “बीजेपी ने चुनाव में बड़ा धोखा किया है। जनता के साथ खेलकर उन्होंने मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया है।” वे चाहते हैं कि नये मंत्रिमंडल द्वारा सबसे पहले जो प्रदेश की जनता से वादा किया गया है वह काम पूरा किया जाए और किसानों को भी सही मुआवजा दिया जाए।