जबलपुर बनेगा विकास का नया केंद्र, सीएम ने किया महाविद्यालय भवन का लोकार्पण, युवाओं को व्यवसाय शुरू करने का दिया यह खास ऑफर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 27, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर स्थित महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नए भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर संस्कृति, संस्कार और शिक्षा का संगम है, जहां हर दिशा से कौशल की धारा प्रवाहित होती है। यही शहर अब प्रदेश के विकास का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रही है, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में “सीखो-कमाओ” योजना लागू की गई है, जिसके जरिए युवा सीधे उद्योगों से जुड़कर सीखने के साथ-साथ आय भी अर्जित कर रहे हैं। साथ ही, मध्य प्रदेश में इनोवेशन हब, स्टार्टअप नीति, फंडिंग सहायता और इन्क्यूबेशन नेटवर्क के माध्यम से भारत की स्टार्टअप क्रांति को नई दिशा दी जा रही है।

व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी फंड

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों की अभिभावक की भूमिका निभा रही है। स्कूल फीस से लेकर प्लेसमेंट तक हर चरण में सरकार उनके साथ खड़ी है। यदि कोई युवा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो उसे केवल अपना विचार प्रस्तुत करना है—फंड की व्यवस्था सरकार करेगी।

अब स्कूल और कॉलेज बनेंगे रोजगार सृजन के केंद्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का भूमिपूजन किया और 28.33 करोड़ रुपये की लागत से संचालित चार अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी संपन्न किया। महाकौशल कॉलेज का नया भवन 13.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूल और कॉलेज अब रोजगारोन्मुख शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।

‘मन की बात’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के करूणाधाम मंडल स्थित वार्ड-27 के बूथ क्रमांक 48 पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रायसेन जिले की सांची विधानसभा के सलामतपुर मंडल के खोह गांव में बूथ क्रमांक 7 पर यह कार्यक्रम सुना। इसी प्रकार प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बिहार की दरभंगा विधानसभा के प्रधान कार्यालय में ‘मन की बात’ का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने नागरिकों के घरों पर स्टीकर लगाकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।