Jabalpur : पहली बरसात में खुली पोल, 450 करोड़ रूपए की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे पैसेंजर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 27, 2024

जबलपुर में बने डुमना एयरपोर्ट की पहले ही बारिश में विकास की पोल खुल गई है। जहां बारिश की वजह से आधुनिक नए टर्मिनल भवन की कृत्रिम छत गुरुवार को एकाएक टूट गई। छत टूटकर सीधे कार पर गिरी जिससे कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बता दें ये एयरपोर्ट हाल ही में लोकार्पित किया गया था। इसे एयरपोर्ट के विस्तार में करीब 450 करोड़ रुपये खर्च हुए है। यह हादसा सुबह के वक्त हुआ। वर्षा के बीच पैसेंजर ने अपनी कार एमपी 20 जेड सी 5496 को टर्मिनल भवन के पोर्च पर खड़ी की। भवन के बाहर केएनओपी लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार पानी निकासी पर्याप्त नहीं होने से लोहे से बनी केएनओपी पर भार बढ़ गया और कुछ ही पल में केएनओपी का हिस्सा टूटकर नीचे कार की छत पर गिरा। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ है। घटना के कुछ पल पहले कार से पैसेंजर बाहर निकले थे इस वजह से वो सब सकुशल थे।