Indore News : प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के बाद अब सरकार अलग-अलग सेक्टर्स पर आधारित कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रही है। इसी क्रम में 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी सेक्टर पर केंद्रित “MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025” आयोजित किया जाएगा।
इस बड़े आयोजन में देश-विदेश की 80 से ज्यादा आईटी कंपनियों के 300 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे एसडीडब्ल्यूएएन, ऑप्टिकल फाइबर और संबंधित क्षेत्रों के उद्योगपति, नीति निर्माता और निवेशक भी शामिल होंगे। सभी मिलकर प्रदेश में आईटी और संबंधित क्षेत्रों की संभावनाओं, विकास और निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में आईटी-आईटीईएस, ईएसडीएम, सेमीकंडक्टर्स, एवीजीसी-एक्सआर, डेटा सेंटर्स, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

प्रमुख कार्यक्रम:
- IIT इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन की आधारशिला रखी जाएगी।
- एलटीआई माइंडट्री, सीटीआरएलएस, पीपीपी टॉवर, पंचशील जैसी बड़ी परियोजनाओं का भूमिपूजन होगा।
- 12 आईटी कंपनियों को आईटी पार्क में प्लॉट अलॉटमेंट, और केयनीस (ईएमसी) जैसी परियोजनाओं को अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे।
- नए सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, एवीजीसी-एक्सआर लैब्स, और स्किल डवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
- सरकार चार नई आईटी नीतियां भी लॉन्च करेगी।
सेज की 40 एकड़ जमीन का होगा आवंटन
कॉन्क्लेव में साइन होने वाले एमओयू के बाद कुछ कंपनियों को इंदौर सुपर कॉरिडोर स्थित आईटी स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (आईटी सेज) की बची हुई 40 एकड़ जमीन का आवंटन किया जाएगा। यह वही ज़मीन है जो पहले इंफोसिस को दी गई थी, लेकिन उपयोग न होने की स्थिति में सरकार ने 50 एकड़ में से 40 एकड़ वापस ले ली थी। अब इस जमीन का उपयोग नए निवेशकों को मौका देने के लिए किया जाएगा।
MP ब्रांड एंबेसडर को मिलेगा सम्मान
कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योग जगत की हस्तियों को “एमपी ब्रांड एंबेसडर” के रूप में सम्मानित किया जाएगा, जिससे राज्य में उनके योगदान और निवेश को मान्यता मिलेगी।