Indore में Australia टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ सामने आया छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 25, 2025

इंदौर में ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे खजराना रोड पर हुई।


दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे “द नेबरहुड” की ओर जा रही थीं। इसी दौरान, सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक ने उनका पीछा किया। थोड़ी ही देर में आरोपी ने एक खिलाड़ी को अनुचित तरीके से छुआ और तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया।

तुरंत कार भेजकर खिलाड़ियों को पहुँचाया होटल

घबराई हुई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा और अपनी लाइव लोकेशन साझा की। सूचना मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर सहायता के लिए कार भेजी और खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से होटल तक पहुँचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध और पहचान वाली हैं।

बढ़ाई गई खिलाड़ियों की सुरक्षा

इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। होटल से मैदान तक के मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मामले पर अपनी नाराजगी जताते हुए इंटेलिजेंस विंग को भी फटकार लगाई है।

सीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत के आधार पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाड़िया थानों की टीम गठित की। इसके अलावा, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।

आरोपी की पहचान कर ली गई और पुलिस ने शुक्रवार शाम को खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह आजाद नगर में निवास करता था। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।