इंदौर में आज लगे कम टिके

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 12, 2021

इंदौर टीकाकरण में स्टाक की कमी के कारण धीमा पडा, 12जून को 6,593को टीकाकरण , अब तक 15,87,554को टीकाकरण जिसमें प्रथम खुराक 13,52,693 जो 18 साल से ऊपर के 28,07,558 का 48% है, दूसरी खुराक 2,84,861को जो 8% ही हैं, इंदौर में जून के 12दिनों में ही 4,40,942को टीकाकरण, जबकि पिछले माह मई में 4,19,527 टीकाकृत, 12जून को 18से44 आयु के 8,73को पहली और 4,028को दूसरी खुराक, 45से 60के 188को पहली और 1,046को दूसरी खुराक,+60के 65को पहलीऔर 320को दूसरी खुराक, इंदौर जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग इंदौर में टीकाकरण अभियान में तेजी चाहता है जो टीके की उपलब्धि पर निर्भर हैं.

इंदौर में 25 फरवरी के बाद पहली बार एक सौ से कम नये संक्रमित, 11जून को 96 नये और 742 मौजूदा संक्रमित, इंदौर में इससे पहले17 फरवरी को 95और 25फरवरी को 96पाजीटिव निकले थे, 23फरवरी को 740मौजूदा पाजीटिव थे, 10,064टेस्ट ,9,958नेगेटिव10सैंपल खारिज, 201डिस्चार्ज , अब तक 15,86,572 टेस्ट,5,813 सैंपल और 3,751 रैपिड एंटीजन सैंपल सहित 9,564सैंपलिंग , 2 और मौतें सहित 1,368की मृत्यु, जून के 11दिनों में 2,149पाजीटिव , 4,898डिस्चार्ज और 25मौतें.

म.प्र . में 397नये और 5,447मौजूदा पाजीटिव,27फरवरी(390)के बाद सबसे कम पाजीटिव और 16मार्च(5,996)के बाद सबसे कम मौजूदा पाजीटिव, 52में से 49जिलों में 10से कम नये संक्रमित, 3जिलों में शून्य , 15जिलों में 1 और 7जिलों में 2नये संक्रमित,4जिलों में 10से कम और 23जिलों में 50से कम मौजूदा पाजीटिव , आज 79,261 टेस्ट, 78,864 नेगेटिव, 172 सैंपल खारिज.

1,240 स्वस्थ्य ,कुल 1,07,68,713टेस्ट, 35और मौतें 21 जिलों में, रतलाम में 5और मौतें , सागर और रीवा में 3 और मौतें ,
जबलपुर में 6364 टेस्ट, 23 नये और 155 मौजूदा पाजीटिव,125डिस्चार्ज, 2 और मौत सहित 642 मृत्यु, भोपाल में 7,049टेस्ट93नये और 1,417मौजूदा पाजीटिव, 1और मौत सहित 964 मृत्यु हुई।