सोनम रघुवंशी को लगा बड़ा झटका, तीसरी बार जमानत अर्जी हुई खारिज

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 20, 2025
Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। मेघालय की शिलॉन्ग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि सोनम को अभी जेल में ही रहना होगा।

सोनम रघुवंशी ने अपनी रिहाई के लिए बीते दिनों कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। यह घटनाक्रम इंदौर के कारोबारी जगत और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

लगातार तीसरी बार झटका

राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से इस मामले की पैरवी कर रहे उनके भाई विपिन रघुवंशी ने कोर्ट के फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि यह पहली बार नहीं है जब सोनम की जमानत याचिका खारिज हुई हो। विपिन के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब सोनम ने जमानत पाने की कोशिश की और अदालत ने उसे नामंजूर कर दिया।

अभियोजन पक्ष का तर्क है कि मामले की जांच और गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत देना उचित नहीं होगा। कोर्ट ने इन दलीलों को ध्यान में रखते हुए अर्जी खारिज कर दी।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनके हनीमून के दौरान मेघालय में कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा है। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।

घटना के बाद से ही सोनम रघुवंशी पुलिस की हिरासत और फिर न्यायिक हिरासत में है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में गहन जांच की है और कोर्ट में सबूत पेश किए हैं। राजा रघुवंशी का परिवार लगातार अपनी बहू और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता रहा है। फिलहाल सोनम शिलॉन्ग की जेल में बंद है और कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रही है।