इस फ्रैंडशिप डे पर अपने दोस्‍तों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा कीजिये, #SOCIALReunion की योजना बनाइये

ashish_ghamasan
Published:
  • इस रविवार को आपके नजदीकी सोशल पर दोस्‍ती का सबसे शानदार जश्‍न होगा!

इंदौर। टाइम मशीन को चालू कीजिये और अपने पार्टी हैट्स पहन लीजिये, क्‍योंकि इस फ्रैंडशिप डे पर सोशल सभी दोस्‍तों, पार्टनर्स-इन क्राइम और बीएफएफ के लिये रेड कार्पेट बिछा रहा है! #SOCIALReunion बैश में पागलपंती से भरे वक्‍त में लौटने के लिये तैयार हो जाइये।

पार्टी में ऐसी शाम होगी, जो आपके चहेते सोशल आउटलेट्स को एक स्‍टाइलिश रेट्रो-थीम्‍ड पार्टी में बदल देगी और आपके गैंग को सोशल के असली फैशन में खुशी मनाने का मौका मिलेगा। नियोन लाइट्स और डिस्‍को थीम्‍स के साथ यह रेट्रो पार्टी यकीनन आपको और आपके गैंग को झूमने वाली डांसिंग, धमाकेदार एनर्जी और बीते दिनों की मस्‍ती से लुभाएगी और आप बीते वक्‍त में लौट जाएंगे!

इस फ्रैंडशिप डे पर अपने दोस्‍तों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा कीजिये, #SOCIALReunion की योजना बनाइये

6 शहरों में आपके चहेते सोशल आउटपोस्‍ट्स – खार सोशल, एफसी रोड सोशल, रिंग रोड सोशल, साकेत सोशल, चर्च स्‍ट्रीट सोशल और सेक्‍टर 7 सोशल भी रविवार, 6 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से दिलचस्‍प कम्‍युनिटी एक्टिविटीज से भरे एक दिन की मेजबानी करेंगे। ठहरिये, और भी कुछ है! जश्‍न में चार चांद लगाने के लिये भारत में सोशल की सारी जगहों पर दोस्‍तों के लिये शानदार छूट की पेशकश होगी*

• बीएफएफ ड्युओ (2 से 6 लोगों) के लिये: 5% की छूट
• पार्टी पेट्रोल (7 से 10 दोस्‍तों) के लिये: 10% की छूट
• सुपर स्‍क्‍वाड (11 से 15 लोगों) के लिये: 15% की छूट
• मेगा मॉब (16 से ज्‍यादा दोस्‍तों) के लिये: 20% की छूट

अपने सदाबहार दोस्‍तों को सोशल पर बीती यादों का एक दौरा करने दीजिये! ऐसे पोस्‍टकार्ड्स लिखें, जो यादों से भरे हों और जिनके भीतर चुटकुले हों, फ्रैंडशिप बैण्‍ड्स बांधिये, और स्‍लैम बुक्‍स से सीक्रेट्स को जानिये- जितना जबर्दस्‍त, उतना ही बेहतर। सोशल सुनिश्‍चित करेगा कि आपके संदेश आपके दोस्‍तों तक पहुँचें। अपने साथी को आपके चहेते #drnks दीजिये, बेहतरीन तरीके से अजीब #eats  परोसिये, अनोखे माहौल में खो जाइये और अपने यादगार सफर के हर कदम में मिले पुराने दोस्‍तों के साथ जुडि़ये। यह ऑफर रविवार, 6 अगस्‍त, 2023 को सुबह 9 बजे से रात 1 बजे तक, भारत में सारे सोशल आउटपोस्‍ट्स पर मान्‍य है।