प्राइम पीआर को “पीआर एंड कम्युनिकेशंस अवॉर्ड” क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 6, 2025

भारत की अग्रणी पब्लिक रिलेशन फर्म, प्राइम पीआर को क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित “पीआर एंड कम्युनिकेशंस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह समारोह नारायणी हाइट्स अहमदाबाद में आयोजित हुआ।


कंपनी की ओर से यह अवॉर्ड प्राइम पीआर के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री फूल हसन ने प्राप्त किया। यह सम्मान प्राइम पीआर की स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन, इनोवेटिव पब्लिक रिलेशन कैंपेन्स और ब्रांड नैरेटिव्स को प्रभावशाली बनाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की पहचान है।

इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कुंवरजी बावलिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप संघानी (चेयरमैन – इफको) और लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता श्री शरमन जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स अध्यक्ष श्री हेतल ठक्कर मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए प्राइम पीआर के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री फूल हसन ने कहा, “यह अवॉर्ड प्राइम पीआर के लिए गर्व का क्षण है। यह हमारे उस संकल्प को और मजबूत करता है कि हम रचनात्मक, परिणाम-उन्मुख संचार रणनीतियाँ प्रदान करते रहेंगे, जिससे ब्रांड अपने दर्शकों से गहराई से जुड़ सकें।“

इनोवेशन, स्टोरीटेलिंग और रेप्यूटेशन मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देते हुए, प्राइम पीआर आज भी पब्लिक रिलेशन्स और इंटीग्रेटेड ब्रांड कम्युनिकेशन की दुनिया में एक विश्वसनीय नाम है और नए मानक स्थापित कर रहा है।