अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर Arjuna Ranatunga ने ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन के इंदौर ऑफिस का किया शुभारम्भ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 24, 2023

इंदौर : जाने माने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने आज ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन के इंदौर ऑफिस का शुभारम्भ किया। ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन एक कनाडियन कंपनी है जिसका एशियाई हेड क्वार्टर कोलम्बो में है और अब यह कंपनी आज से भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रही है। अर्जुन रणतुंगा इस कंपनी के भारत और श्रीलंका में सहयोगी भी हैं।

कनाडा में इमीग्रेशन से जुड़ी स्टडी वीसा, वर्क वीसा, विजिट वीसा, बिजिनेस वीसा, सुपर वीसा, एक्सप्रेस एंट्री, इन्वेस्टमेंट वीसा, पीआर, पीएनपी और स्टेट नॉमिनेशन जैसे कामों में मदद के लिए बनायी गई ग्लोबल चॉइस कंपनी के साथ कनाडा के प्रसिद्ध व्यवसायी विमल हरदत भी जुड़े हुए हैं जो पिछले दो दशक से कनाडा इमीग्रेशन कंसलटेंट के रूप में मान्यता प्राप्त हैं। पिछले सालों में ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन ने कनाडा के प्रवासियों की विभिन्न सेवाओं के जरिये मदद की है और अब भारत में भी इसी उद्देश्य के साथ शुरुआत करने जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर Arjuna Ranatunga ने ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन के इंदौर ऑफिस का किया शुभारम्भ

इंदौर ऑफिस के उदघाटन के अवसर पर अर्जुन रणतुंगा ने मीडिया को बताया कि ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन का उद्देश्य लोगों को कनाडा जाने में आने वाली इमीग्रेशन से जुड़ी जरूरतों को पूरा करना है. ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन इंदौर में ग्लेड फाउंडेशन के साथ साझेदारी के साथ काम कर रही है।

इंदौर, मध्यप्रदेश में अपनी शुरुआत को लेकर ग्लेड फाउंडेशन की  संघमित्रा घोष ने कहा कि सही इमीग्रेशन कंसल्टेशन बेहद जरूरी है और हम इसके लिए पूरी गंभीरता के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्लोबल चॉइस के साथ जुड़ना इसलिए भी एक नयी शुरुआत है कि अब तक इस कंपनी की कंसल्टेंसी की मदद से बड़ी संख्या में लोग फायदा उठा चुके है। हमारी कोशिश होगी कि इन्ही सेवाओं का लाभ अब मध्य भारत के उन लोगों को भी मिल सके जो कनाडा जाना चाहते हैं लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में परेशान होते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर Arjuna Ranatunga ने ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन के इंदौर ऑफिस का किया शुभारम्भ

संघमित्रा घोष ने कंपनी की विश्वसनीयता के बारे में बताया कि ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन के विमल हरदत ने RCIC या रेगुलेटेड कैनेडियन इमिग्रेशन कंसल्टेंट ICCRC (कनाडा रेगुलेटरी काउंसिल के इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स) द्वारा एक पदनाम अर्जित किया है जो कुछ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्हें कनाडा में प्रवास करने के इच्छुक लोगों को पेशेवर मदद प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। वह शामिल विभिन्न चरणों, प्रक्रियाओं और दस्तावेजों के बारे में जानकार है। आज ही इंदौर के साथ ही हैदराबाद में भी ग्लोबल चॉइस इमीग्रेशन ऑफिस का शुभारम्भ किया गया।

Source : PR