इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में 64 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। इन परियोजनाओं का भूमिपूजन सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। यह कार्य अमृत 2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत विधानसभा क्रमांक 3 और 4 में संचालित किए जाएंगे।
छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक छह करोड़ रुपये की लागत से 300 एमएम से 900 एमएम व्यास की तीन किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही रामबाग चौराहा से अहिल्या आश्रम तक रिवर फ्रंट विकास परियोजना भी शुरू होगी। एक किलोमीटर से अधिक लंबे इस कॉरिडोर पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें वॉक-वे निर्माण, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाइटिंग और म्यूरल वॉल आर्ट जैसे सौंदर्यीकरण कार्य शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त सरवटे बस स्टैंड से जूनी इंदौर ब्रिज होते हुए चंद्रभागा से पंढरीनाथ चौराहा तक साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र में मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क और ड्रेनेज लाइन का नेटवर्क तैयार हो जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के सुदामा नगर सेक्टर डी और ई में 30 करोड़ रुपये की लागत से 34 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इन कार्यों को सिंहस्थ से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, क्योंकि सरवटे बस स्टैंड की सड़क दोनों स्टेशनों को जोड़ेगी। साथ ही, शहर में मास्टर प्लान के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।









