Indore में अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर को मिली हरी झंडी, एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक सफर होगा आसान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 18, 2025
Indore

Indore के एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक के बीच मेट्रो के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) को मिलकर 2,191 करोड़ रुपये का टेंडर सौंपा गया है। अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा, जो शहर के यातायात को आधुनिक बनाएगा।

इस परियोजना के तहत 8.65 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड मेट्रो सुरंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टनल बोरिंग मशीन (TBM) का इस्तेमाल करते हुए 11.32 किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार की जाएगी। एचसीसी को इस प्रोजेक्ट में 55% हिस्सेदारी प्राप्त होगी।

Indore में बनेंगे 7 नए भूमिगत स्टेशन

इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर शहर में 7 भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन होंगे:

  • इंदौर रेलवे स्टेशन
  • राजवाड़ा
  • छोटा गणपति
  • बड़ा गणपति
  • रामचंद्र नगर
  • BSF/कलानी नगर
  • एयरपोर्ट

टनल बोरिंग मशीन से होगी खुदाई

इस प्रोजेक्ट के लिए एयरपोर्ट और बड़ा गणपति क्षेत्र में लगभग 800 वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई की जाएगी। टनल बोरिंग मशीन को 20 मीटर गहरी सुरंग खोदने के लिए उतारा जाएगा, और दो 6 मीटर चौड़ी सुरंगें बनाई जाएंगी, जिनमें मेट्रो की अप और डाउन लाइनें चलेंगी।

HCC के शेयरों में आई तेजी

इस बड़े प्रोजेक्ट के ऐलान के बाद हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में 5% की तेजी आई, जिससे उनकी कीमत 23.25 रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़त तब आई जब कंपनी ने टाटा प्रोजेक्ट्स (TPL) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRCL) से इस महत्वपूर्ण ठेके को हासिल किया।