Indore News : इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में आज रविवार (23 मार्च) को मासिक सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें SDM गोपाल सिंह वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ शिरकत की। दोनों ने मंदिर की सफाई में अपनी भागीदारी दिखाई और वाइपर हाथ में लेकर परिसर की सफाई की। इस अभियान में 250 से ज्यादा भक्तों ने भी हाथ में झाड़ू-पोछा और कपड़े लेकर मंदिर को चमकाया।
रणजीत हनुमान मंदिर में यह सफाई अभियान हर महीने एक रविवार को आयोजित किया जाता है। 2010 से इस परंपरा की शुरुआत हुई थी, और तब से यह निरंतर जारी है। सफाई के दौरान मंदिर परिसर को पानी से धोकर, दीवारों और छतों की सफाई की जाती है। इसके साथ ही, पूजा में उपयोग होने वाले बर्तनों को भी धोकर साफ किया जाता है।

250 से ज्यादा भक्तों ने एक साथ की सफाई
सफाई अभियान में 250 से ज्यादा भक्तों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। भक्तों ने झाड़ू, पोछा और कपड़े लेकर मंदिर की सफाई की। उन्होंने मंदिर में पूजा के बर्तनों को धोकर उन्हें साफ किया।
SDM ने किया मंदिर का निरीक्षण
एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने मंदिर में सफाई के दौरान पूरे मंदिर का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास के साथ मंदिर की सफाई और व्यवस्था पर चर्चा की गई।
सभी भक्तों का सहयोग रहा सराहनीय
इस सफाई अभियान में मंदिर प्रबंधन और भक्त मंडल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खासतौर पर महिला भक्तों ने पूजा के बर्तनों और अन्य सामानों को धोकर मंदिर की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।