इंदौर में मेट्रो रेल चलने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो चुका है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम ने हाल ही में मेट्रो का अंतिम निरीक्षण कर इसे हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल (व्यावसायिक) संचालन की अनुमति मिल चुकी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि अप्रैल 2025 में ही इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू हो जाए। बताया जा रहा है कि इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हो सकते हैं। हालांकि मेट्रो प्रशासन ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन
एमपी सरकार की योजना है कि मेट्रो के इस पहले चरण के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मौजूद रहें। सरकार के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में बुलाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी मेट्रो प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कॉरिडोर और स्टेशन की पूरी तैयारी
मेट्रो के इस प्राथमिक (प्रायोरिटी) कॉरिडोर पर कुल पांच स्टेशन बनाए गए हैं, जो गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किलोमीटर के रूट में आते हैं। ये स्टेशन हैं:
- गांधी नगर
- सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3
- स्टेशन नंबर 4
- स्टेशन नंबर 5
- स्टेशन नंबर 6
हर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्कलेटर, सुविधा घर, पेयजल और सुरक्षा जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। स्टेशन स्टाफ, टिकट काउंटर और ट्रेन ऑपरेशन स्टाफ भी तैनात कर दिए गए हैं।
2 मिनट में एक स्टेशन, किराया 20 रुपए
मेट्रो की येलो लाइन का प्राथमिक रूट 5.9 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर में हर स्टेशन पर ट्रेन केवल 2 मिनट में पहुंचेगी। शुरुआत में हर 15 से 30 मिनट पर एक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन यात्रियों की संख्या के आधार पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया जा सकेगा।
सफर का न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत यात्रियों को शुरुआती दिनों में 10 रुपए की छूट मिल सकती है।
यात्रियों को ऐसे मिलेगी कनेक्टिविटी
शहर के अलग-अलग हिस्सों से मेट्रो तक पहुंचने के लिए ई-बस सेवा भी जोड़ी जाएगी:
- रेडिसन चौराहा से विजयनगर तक: यात्री ई-बस से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक पहुंचेंगे।
- स्टेशन 3 से गांधी नगर तक: यात्री मेट्रो में यात्रा करेंगे।
- गांधी नगर से एयरपोर्ट और बड़ा गणपति तक: यहां से भी ई-बस के जरिए कनेक्टिविटी दी जाएगी।
अगस्त तक इंदौर में रेडिसन चौराहे तक मेट्रो
मेट्रो प्रबंधन की योजना है कि अगस्त 2025 तक मेट्रो का दायरा बढ़ाकर गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक कर दिया जाए, जिससे यात्रियों को 11.7 किमी लंबे रूट पर यात्रा करने का मौका मिलेगा।
2025 के अंत तक पूरे शहर में मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य
इंदौर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की योजना है कि 2025 के अंत तक पूरे शहर में मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए। हालांकि, अब तक मेट्रो के प्राथमिक रूट के कॉमर्शियल रन की तारीखें चार बार बदली जा चुकी हैं- पहले जुलाई 2024, फिर दिसंबर 2024, उसके बाद फरवरी 2025 और अब अप्रैल 2025 को टारगेट रखा गया है।