इंदौरवासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो का किराया तय, पहले 7 दिन मुफ्त यात्रा का मिलेगा लाभ

इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत 24 अप्रैल को होने की संभावना है, जिसमें पहले सप्ताह यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। शुरुआती फेज में 5.8 किमी रूट पर ₹20 से ₹30 तक का किराया तय किया गया है, और किराए में पहले चार हफ्तों तक छूट दी जाएगी। भविष्य में मेट्रो का विस्तार और डिजिटल टिकटिंग के साथ मेट्रो-बस कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित की जाएगी।

Srashti Bisen
Published:

Indore Metro News : इंदौरवासियों के लिए लंबे इंतजार के बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शहर की मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत अब बस कुछ ही दिनों में होने जा रही है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली मेट्रो का उद्घाटन किए जाने की संभावना है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पहले सप्ताह मिलेगी फ्री मेट्रो राइड

उद्घाटन के बाद पहले सप्ताह यात्रियों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान “जॉय राइडिंग” के तहत लोग मेट्रो का अनुभव ले सकेंगे। इसके बाद भी यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि पहले चार हफ्तों तक किराए में क्रमशः छूट दी जाएगी।

  • पहला सप्ताह : 100% छूट (पूरी तरह मुफ्त यात्रा)
  • दूसरा सप्ताह : 75% किराया छूट
  • तीसरा सप्ताह : 50% छूट
  • चौथा सप्ताह से अगले 3 महीने तक : 25% छूट

स्टार्टिंग फेज में सिर्फ 5.8 किमी का ऑपरेशन, किराया ₹20 से ₹30 के बीच

पहले चरण में मेट्रो सेवा गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन-3 तक शुरू की जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 5.8 किलोमीटर होगी। इस रूट पर न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम ₹30 रखा गया है, जिससे यह यात्रा किफायती भी बनी रहेगी।

ट्रेन शेड्यूल और फ्रीक्वेंसी: हर 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो

यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो सेवा का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा।

  • हर 30 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध रहेगी।
  • दोनों तरफ से रोज़ाना कुल 50 ट्रिप की योजना बनाई गई है।
  • फिलहाल कम डिब्बों वाली ट्रेनें चलेंगी, लेकिन परियोजना पूरी होने पर 25 ट्रेनें तीन डिब्बों के साथ चलेंगी।

भविष्य के फेज में बढ़ेगा दायरा, किराया अधिकतम ₹80 तक जा सकता है

पहले चरण के बाद दूसरे चरण में मेट्रो का विस्तार गांधीनगर से रोबोट चौराहा तक किया जाएगा, और तीसरे चरण में मेट्रो एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इन चरणों में दूरी बढ़ने के साथ अधिकतम किराया ₹80 तक हो सकता है।

क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश, जल्द लॉन्च होगा मोबाइल ऐप

मेट्रो टिकटिंग को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम लागू किया गया है। यात्रियों को स्टेशन पर टिकट खिड़की से टिकट मिलेगा, जिसे स्कैन कर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा।

भविष्य में मोबाइल ऐप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन गेट्स पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम रहेगा, जैसे कि दिल्ली मेट्रो में देखा गया है।

मेट्रो-बस सेवा से लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी

सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में फिलहाल लोक परिवहन की सुविधा सीमित है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए एआईसीटीएसएल के सहयोग से एकीकृत मेट्रो-बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और वहां से गंतव्य तक जाने में आसानी होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री लव-कुश चौराहा से मेट्रो लेना चाहता है, तो उसे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।